- 
बीएसएफ की टीम ने किया निष्क्रिय
 
मालकानगिरि। जिले के एमवी-79 थाना क्षेत्र के तेलराई ग्राम पंचायत के सुधाकोंटा-अमपदर इलाके से बीएसएफ के जवानों ने शनिवार को विशेष अभियान चलाकर एक आईईडी बरामद किया। यह जानकारी बीएसएफ मुख्यालय, मालकानगिरि सेक्टर ने यहां जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी। बताया गया है कि ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ पार्टी ने एक स्टील टिफिन आईईडी (लगभग 03 लीटर) एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर से लैस एक पेड़ के नीचे सुधाकोंटा-अमपदार को जोड़ने वाली सड़क में बेजंगीवाड़ा आरक्षित वन क्षेत्र में जाने वाले वाले मार्ग पर एक पुलिया के पास पाया। बीएसएफ की टीम ने मौके से 20 फीट बिजली का तार भी जब्त किया है।
इसकी जानकारी मिलते ही बम डिस्पोजल टीम ने मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। बताया जाता है कि पहले यह क्षेत्र अत्यधिक माओवादी प्रभावित और उनके हमदर्द सुरक्षा बलों और पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए विभिन्न संभावित मार्गों पर आईईडी लगाते थे। अब बीएसएफ मालकानगिरि जिले में ओडिशा पुलिस के साथ सक्रिय रूप से सक्रिय रूप से काम कर रहा है ताकि क्षेत्र में व्यापक रूप से हावी हो सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		