कटक. कटक में जनता कर्फ्यू पूर्ण तरह सफल रहा. सड़कों पर बिरानी सी छाई रही. इक्का-दुक्का लोग नजर आए, जो लोग किसी काम से सड़क पर निकले थे. पुलिस ने उन्हें वापस घर की ओर भेज दे रही थी. व्यापारियों ने भी इसका भरपूर समर्थन दिया और सड़कों पर एक भी चार पहिया वाहन एवं तीन पहिया वाहन नहीं दिखे. कहीं-कहीं पर चालान काटते भी देखने को मिला. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को आहुत जनता कर्फ्यू का कटक की जनता द्वारा जबरदस्त समर्थन मिला है. शहरी मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में सन्नाटा पसरा हुआ है. व्यवसायियों ने सहर्ष ही अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा है. कुछ लोग ही सड़कों पर नजर आ रहे थे. कटक में लोगों ने अपने आपको घरों में कैद रखकर कोरोना वायरस को एक प्रकार से जवाब देने का काम किया है. यात्री रेलगाड़ी के साथ-साथ कामर्शियल गाड़ी में ट्रक, टेंपो का परिचालन भी नहीं हो रहा था. इसके अलावा यात्री बसों का परिचालन भी बंद है. कटक शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से कर्फ्यू के हालात नजर आ रहे थे. लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करते हुए कोरोना वायरस को खत्म करने को लेकर अपनी ओर से सहयोग किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की सक्रियता भी देखने को भरपूर दिखा. कटक के मुख्य मार्ग बादामबाड़ी, लिंक रोड, मधुपटना, छतरा बाजार, बक्सी बाजार, चौधरी बाजार, नंदीसाही, खान नगर इत्यादि जगहों पर एक भी लोग नजर नहीं आए. सुबह-सुबह 8-9 बजे के आसपास इक्का-दुक्का लोग सड़कों पर देखने को मिले, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होने के कारण ट्रैफिक पुलिस वापस घर की ओर भेज रही थी.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …