भुवनेश्वर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक ने पार्टी की करारी हार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह एक उपचुनाव था। आगे आम चुनाव है। झारसुगुड़ा की जनता ने जितना आशीर्वाद हमें दिया है, उसे लेकर मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हमसे जो गलती हुई है, उससे सीख लेते हुए उसे सुधारेंगे व आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजद में नेता न होने के कारण उन्होंने नव दास को कांग्रेस से लेकर गये व उन्हें नेता किया। उनके साथ-साथ कुछ और कांग्रेस नेता भी बीजद में शामिल हो गये थे। इस कारण कांग्रेस की स्थिति वहां खराब थी। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हमने प्रारंभ से प्रयास किया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
