भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा कोरोना मुकाबले के लिए पांच जिलों व 8 शहरों में लकडाउन किये जाने की घोषणा करने के बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य की जनता से इसमें सहयोग देने की अपील की है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए किये गये अपील को भी सहयोग करने के लिए लोगों से निवेदन किया था. केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर लोगों से यह अनुरोध किया है. प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार ने पांच जिले खुर्दा, गंजाम, कटक, केन्द्रापड़ा व अनुगूल जिले के समस्त शहर और गांव तथा आठ शहर पुरी, राउरकेला, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बालेश्वर, जाजपुर रोड, जाजपुर टाउन व भद्रक शहरों को सात दिनों के लिए लकडाउन किये जाने की घोषणा की है. विदेश से लौटने वालों में से अधिक लोग इन्हीं शहरों व जिलों के हैं. कोरोना का मुकाबला करने के लिए सामाजिक दूरी रखना ही एक मात्र प्रतिरोध है. इस कारण राज्य के विशेष कर इन इलाकों के लोगों को चाहिए कि वे इसमें सहयोग करें तथा कोरोना के रोकने में उनकी जिम्मेदारी का निर्वहन करें.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …