-
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में होगी वोटों की गिनती
भुवनेश्वर। झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कल शनिवार को वोटों की गिनती होगी। इसे लेकर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मतगणना व नतीजे की घोषणा का कार्य त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में किया जाएगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी धल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि झारसुगुड़ा स्थित इंजीनियरिंग कालेज में मतगणना का कार्य होगा। सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरु होगी। सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती होगी। इसी तरह सुबह 8.30 बजे ईवीएम की गिनती शुरू होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईवीएम गणना के लिए कुल 14 काउंटिंग टेबुल की व्यवस्था की गई है। एक काउंटिंग टेबिल पर पोस्टल मतों की गिनती होगी। 253 मतदान केन्द्र होने के कारण 19 राउंड की गिनती होगी।
मतगणना पर निगरानी रखने के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक काउंटिंग टेबुल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर व एक सहायक रहेंगे। इसके साथ-साथ एक माइक्रो आबजर्वर भी रहेंगे। प्रत्येक टेबुल पर प्रत्याशी अपना एजेंट दे सकते हैं।
मतों की गिनती केन्द्र में अंदर अर्ध सुरक्षा बल, सशस्त्र पुलिस बल व ओडिशा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।