-
कांग्रेस के नेता एकजुट होने पर राज्य में पार्टी बना सकती है सरकार
भुवनेश्वर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने उन आरोपों का खंडन किया, जिसमें यह कहा गया था कि कांग्रेस के 9 विधायक पार्टी छोड़कर अन्य पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस सबंधी पत्रकारों के सवालों के उत्तर में वाहिनीपति ने कहा कि वह रायल टाइगर हैं और किसी पार्टी में उन्हें नहीं जाना है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के नेता एक साथ बैठकर चुनाव में पार्टी को जीताने के लिए कार्य करें, तो आगामी 2024 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में शीघ्र ही काग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर सभी कांग्रेस नेताओं को बैठा कर चर्चा कराने के लिए निवेदन करने वाले हैं।
वाहिनीपति ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शरत पटनायक कह रहे हैं राज्य में कांग्रेस विधायकों की संख्या 9 से बढ़कर 90 होगी, लेकिन मेरा मानना है कि यह संख्या 9 से बढ़कर 99 होगी। इससे पहले भी जानकी बल्लभ पटनायक व बसंत बिश्वाल के समय भी गुटबाजी काफी थी, लेकिन तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक साथ बैठे व पार्टी को जीत दिलाने के लिए संकल्प लिया। इसके बाद पार्टी को जीत हासिल हुई थी।