भुवनेश्वर। ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक फर्जी निवेश ऐप्प के 1.22 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिया है। बताया गया है कि यह ऐप्प उच्च रिटर्न के बहाने भोले-भाले निवेशकों को ठग रहा था। ईओडब्ल्यू के अनुसार, जॉइन ट्रेड-फाइनेंशियल ग्रोथ नामक एप्लिकेशन 100 से लेकर 20,000 रुपये की न्यूनतम जमा राशि के साथ विभिन्न निवेश योजनाओं को लेकर एक पेशेवर वित्तीय व्यापार और धन प्रबंधन मंच होने का दावा करता था। परफेक्ट ट्रेड द्वारा विकसित ऐप्प ने जनता को गुमराह करने और विश्वास जगाने के लिए अक्षय कुमार और मनीष पॉल जैसे प्रमुख बॉलीवुड अभिनेताओं की तस्वीरों का सहारा लिया। ईओडब्ल्यू ने बताया कि जॉइन ट्रेड नामक फर्जी ऐप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसके 1 लाख से अधिक डाउनलोड हुए हैं।
ईओडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि आगे की पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि राशि केवल ऐप्प में प्रदर्शित यूपीआई आईडी के माध्यम से जमा की जा सकती है, जो हर मिनट लगातार बदलती रहती है और ऐसी आईडी फर्मों और व्यक्तिगत व्यक्तियों के बचत बैंक और कई शेल कंपनियों के नाम पर बनाए गए चालू खातों से जुड़ी हुई थी। जांच के दौरान 18.67 करोड़ रुपये के कुल लेनदेन वाले पांच खातों की जांच की गई। इनमें से तीन खाते गुजरात, राजस्थान और दिल्ली में स्थित बड़ी फर्मों, कंपनियों के नाम पर रखे गए थे। आगे यह देखा गया कि उपरोक्त सभी खच्चर खाते जो व्यक्तियों और कंपनियों के नाम पर खोले गए थे, मुख्य रूप से यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बनाए गए थे। जांच एजेंसी ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि जालसाजों द्वारा खातों को ज्यादातर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से संचालित किया गया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
