-
13 मई को खुलेगा भाग्य का पिटारा
भुवनेश्वर। झारसुगुड़ा में उपचुनाव कल बुधवार को 79.21% मतदान हुआ है। यह जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है। इससे पहले कल सीईओ निकुंज बिहार ढाल ने सूचित किया था था कि बुधवार को शाम 5 बजे तक झारसुगुड़ा में 68% मतदान दर्ज किया गया। झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के लिए मतदान बुधवार की सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। ढाल ने कहा कि बुधवार को विधानसभा क्षेत्र में 253 बूथों पर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक कुल 1,51,035 मतदाताओं ने वोट डाला।
तीन मतदान केंद्रों पर मामूली झड़प की खबर है। हालांकि, मतदान में कोई गड़बड़ी नहीं हुई। सभी 253 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की गई। सीईओ ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुचारू रूप से संपन्न हुआ। मतदान संपन्न होने के साथ ही नव किशोर दास की पुत्री दीपाली दास (बीजद), टंकधर त्रिपाठी (भाजपा) और तरुण पांडेय (कांग्रेस) समेत नौ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। इस साल 29 जनवरी को स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री नव किशोर दास की हत्या के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
