ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में गोसानी नुआगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिलपाटना 3 लाइन चौराहे पर बुधवार की शाम को गुंडों द्वारा किए गए तलवार के हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां वाहन चलाते समय लेन बदलने को लेकर विवाद हो गया था। घायलों का एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायलों की पहचान सुदर्शन दास, हरिहर मनिगराही और कुमुद रंजन ब्रह्मा के रूप में बताई गई है। ये सभी एक ट्रैवल्स के कर्मचारी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक कार में हिलपाटना 3 लाइन चौराहे से गुजर रहे थे। उन्होंने लेन बदली और स्थानीय युवकों का एक समूह वहां आया और उन्हें दूसरी लेन लेने के लिए कहा। इस पर कहासुनी हुई और जल्द ही स्थानीय युवकों ने उन पर तलवारों से हमला कर दिया। गोसानी नुआगांव पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।