-
आग से संपत्ति को पहुंचा काफी नुकसान
भुवनेश्वर। राजधानी स्थित यूनिट-2 इलाके में आज गुरुवार सुबह एक घर में पटाखों के विस्फोट के बाद यहां सरकारी क्वार्टर में मामूली आग लग गई। इससे संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस विस्फोट और आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया और आग आसपास के घरों में फैलने रोका। जानकारी के मुताबिक टाइप-2 क्वार्टर नंबर 13/2 में एक कमरे में रखे पटाखों में विस्फोट के बाद आग लग गई। आरोप है कि क्वार्टर में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाते थे। सरकारी क्वार्टर कथित तौर पर एक निरंजन लेंका को आवंटित किया गया है, जो राज्य सचिवालय में तैनात हैं।