-
एम्स भुवनेश्वर में डीएसपी की हुई सर्जरी
-
एड़ी में फंसी एक गोली को डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक निकाला
भुवनेश्वर। ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजी) सुनील बंसल ने आज बुधवार को कलाहांडी जिले में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में दो गोली लगने से घायल हुए उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी से मुलाकात की और उनका हाल जाना।
घायल डीएसपी की एम्स भुवनेश्वर में सर्जरी की गई है और एड़ी में फंसी एक गोली को डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया है।
डॉ सरोज पात्र ने कहा कि घायल अधिकारी को दो गोली लगी थी। एक गोली एड़ी के क्षेत्र में फंस गई थी। गोली निकाल दी गई है और मरीज की हालत स्थिर है। चोट को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग दो महीने लगेंगे।
इधर, मीडिया से बात करते हुए डीजीपी सुनील बंसल ने कहा कि डीएसपी की हालत अब स्थिर है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है और विशेष अभियान अब भी जारी है।
बंसल ने कहा कि हम इस संबंध में पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। कल हमने एक एके-47 बरामद की थी और आज बुधवार को दो और हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए माओवादियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को कलाहांडी के मदनपुर रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तापरंग जंगल में राज्य खुफिया शाखा (एसआईडब्ल्यू) के सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक वरिष्ठ कैडर सहित तीन माओवादी मारे गए थे।