-
सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन और परिसर का पता नहीं
भुवनेश्वर/बरगढ़। उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद का सहयोगी गुड्डू मुस्लिम का एक नया वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो गया है। बताया जाता है कि यह सीसीटीवी फुटेज ओडिशा के बरगढ़ जिले का है। गुड्डू मुस्लिम 2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक लगभग 12 दिनों तक ओडिशा के बरगढ़ में रहा और फिर वह छत्तीसगढ़ भाग गया। नए सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम को एक बिल्डिंग में जाते हुए देखा जा रहा है। सीसीटीवी क्लिप 11 अप्रैल, 2023 की बताई जा रही है। हालांकि, सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन और उत्तर प्रदेश का सरगना किसके परिसर में रह रहा था, यह साफ नहीं हो सका है।
इससे पहले गुड्डू मुस्लिम के यहां पुरी में कुछ देर रहने के बाद बरगढ़ में करीब 12 दिनों तक रहने की बात सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ बरगढ़ आई थी। इस बीच 11 अप्रैल के ताजा सीसीटीवी फुटेज में गैंगस्टर के बरगढ़ में मौजूद होने की पुष्टि हुई है।
गुड्डू मुस्लिम भी बरगढ़ में झोला छोड़ गया। गुड्डू मुस्लिम ने ओडिशा के अलावा मेरठ, अजमेर, झांसी, नासिक, पुणे जैसी जगहों भी गया था। वह बचने और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को धोखा देने के लिए बार-बार ठिकाना बदल रहा था।
पहले कहा गया था कि राजा खान के उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर के साथ संबंध थे, जो फरार है। भाजपा द्वारा बीजद नेताओं के साथ कथित संबंधों का दावा किए जाने के बाद राजा खान भी सवालों के घेरे में आ गए थे।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद के एसपी धर्मेंद्र सिंह चवई ने मोस्ट वांटेड अपराधी गुड्डू मुस्लिम और राजा खान के बीच संबंध के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए पहले कहा था कि राजा खान महासमुंद इलाके से ताल्लुक रखते हैं और उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक राजा खान पिछले चार साल से बरगढ़ जिले के सोहेला में रह रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
