-
आधिकारिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर गिरी गाज
भुवनेश्वर। मयूरभंज में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेकर आधिकारिक प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में जसवंत बेहरा को निलंबित कर दिया गया है। बेहरा ने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर तक जा पहुंचा था और एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में साझा किया था। इस घटना से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण के दौरान महाराजा श्रीराम चंद्र भंज देव विश्वविद्यालय में बिजली कट गई थी और नौ मिनट तक सभागार अंधेरे में रहा।
सेल्फी के मामले को गंभीरता से लेते हुए फार्मासिस्ट जसवंत बेहरा को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए जाने के बाद उसने पोस्ट को हटा दिया था।
जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मयूरभंज के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) रूपभानु मिश्रा ने फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया है, क्योंकि
फार्मासिस्ट को मौके पर मौजूद रहना था और ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होना था। इसे फार्मासिस्ट की ओर से कर्तव्य का अपमान माना गया।