-
आरोपी पति और ससुर फरार
-
पुलिस ने आरोपी की मां और छोटे भाई को हिरासत में लिया
बालेश्वर। जिले के बस्ता थाना क्षेत्र के पलासिया गांव में शनिवार की रात पारिवारिक कलह को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर दिया। आरोपी की पहचान प्रदीप दास के रूप में हुई है। हत्या करने के बाद प्रदीप ने कथित तौर पर शरीर के अंगों को एक बोरे में भरकर अपने पिता की मदद से रेलवे ट्रैक के पास ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ सूत्रों से सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। ससुराल वालों को देख प्रदीप व उसके पिता मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद बस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी की मां और छोटे भाई को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रदीप ने करीब 10 साल पहले मामा से शादी की थी। हालांकि, वे छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते थे। घटना के दिन दंपति के बीच कुछ मुद्दों पर गहन बहस हो गई। इसी बात से बौखलाए प्रदीप ने धारदार हथियार से मामा के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा कि दहेज को लेकर प्रदीप अक्सर मामा की पिटाई करता था। प्रताड़ना सहने में असमर्थ वह अक्सर अपने पिता के घर आती थी, लेकिन इस बार वह फिर से वापस नहीं लौट सकी, क्योंकि उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी।
उधर, मृतक के परिजनों की तहरीर पर बस्ता पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बस्ता एसडीपीओ जालंधर जली ने कहा कि हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की आगे की जांच अभी चल रही है।