-
राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ एक युवक ने ली सेल्फी
-
विवाद के बाद सोशल मीडिया से पोस्ट हटाया
भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओडिशा यात्रा के दौरान सुरक्षा में सेंध और जोखिम की एक और घटना सामने आई है। एक युवक ने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर तक जा पहुंचा और एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में साझा कर दिया। इस घटना से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण के दौरान महाराजा श्रीराम चंद्र भंज देव विश्वविद्यालय में बिजली कट गई थी और नौ मिनट तक सभागार अंधेरे में रहा।
फोटो लेने वाले आरोपी युवक की पहचान जसवंत बेहरा के रूप में बताई गई है। इसने हाल ही में सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ एक सेल्फी पोस्ट की, जिससे मौजूदा सुरक्षा उपायों के बारे में गंभीर आशंका पैदा हो गई। हालांकि, बेहरा ने कथित तौर पर सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए जाने के बाद पोस्ट को हटा दिया। बाद में बेहरा ने राष्ट्रपति के दौरे को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेने की बात स्वीकार की।
बताया जाता है कि मुर्मू ने शुक्रवार को मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व का दौरा किया था। वह जशीपुर के पास छेलीगोधूली हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से सिमिलिपाल गईं। इस दौरान पेशे से फार्मासिस्ट बेहरा की हेलीपैड के पास ड्यूटी लगी थी। बेहरा ने स्थिति का फायदा उठाते हुए कथित तौर पर सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने में कामयाब हो गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी पोस्ट की।