-
कटक का छत्र बाजार जनता कर्फ्यु के लिए रविवार को रहेगा बंद
-
भुवनेश्वर व कटक में सभी पार्कों को बंद करने के निर्देश

भुवनेश्वर/कटक. जनता कर्फ्यू को लेकर ओडिशा निजी बस मालिक संघ ने रविवार को बसें न चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत लगभग 14 हजार बसें नहीं चलेंगी. निजी बस मालिक संघ के प्रवक्ता देवाशीष नायक ने पत्रकारों से इस संबंध में बातचीत करते हुए यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने के लिए जो आह्वान किया है, उसका बस मालिक संघ स्वागत करता है. प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार राज्य में निजी बस कल सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 13 से 14 हजार निजी बस प्रति दिन चल रही हैं. इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का कटक के छत्रबाजार व्यापारी संघ ने समर्थन किया है. छत्रबाजार व्यापारी संघ को सचिव देवेन्द्र साहू ने शनिवार को कहा कि आगामी रविवार को छत्रबाजार बंद रहेगा.
कोरोना के संक्रमण की आशंका को देखते हुए भुवनेश्वर व कटक से समस्त पार्कों को बंद करने का निर्णय किया गया है. सरकारी पार्को के साथ-साथ निजी मालिकाना के पार्कों को भी बंद किया जाएगा. भुवनेश्वर नगर निगम व कटक नगर निगम की ओर से इस संबंधी निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि आगामी 31 तक इन पार्कों को बंद रखा जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
