-
47 नए पदों का सृजन
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुर्दा में औद्योगिक पुलिस स्टेशन एवं केंदुझर व बड़बिल में ट्रैफिक पुलिस स्टेशनों को मंजूरी दी है। इसके लिए कुल 47 नये पदों का सृजन किया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा स्थित औद्योगिक पुलिस आउटपोस्ट को इंडस्ट्रियल एस्टेट पुलिस स्टेशन के रुप में अपग्रेड किया गया है। इसके लिए 23 अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया है। इस संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुमोदन दिया है। खुर्दा औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के लिए मुख्यमंत्री ने पहले ही निर्देश दिया था। इस पुलिस स्टेशन में सूचित किए गए 23 नए पदों में एक इंस्पेक्टर, 6 सब-इंस्पेक्टर, 3 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, दो हवलदार, 11 कांस्टेबल शामिल हैं।
इसी तरह केन्दुझर व बड़बिल शहर में ट्रैफिक पुलिस स्टेशनों का सृजन किया गया है। इन दोनों ट्रैफिक थानों के लिए कुल 24 नए पदों को मंजूर किया गया है। इस संबंधी प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री ने अनुमोदन दिया है।