पुरी। एक दर्दनाक घटना में पुरी जिले के बालीगुआली अनाथालय में मंगलवार सुबह एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। मृतक नाबालिग की पहचान शाश्वत रंजन मिश्रा के रूप में हुई है। सूचना पर मरीन थाने की पुलिस टीम अनाथालय पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग ने अपने गले में कपड़ा बांधकर कमरे की छत से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कमरे में चार बच्चे रह रहे थे और उन्होंने सबसे पहले शव को देखा और अनाथालय के अधिकारियों को सूचित किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
