-
नवीन पटनायक ने की मोदी की अपील के साथ जुड़ने का आह्वान
-
प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाये जनता – धर्मेन्द्र प्रधान
-
अपील का समर्थन करने के लिए केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने किया आह्वान
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता को की गयी अपील ओडिशा में समर्थन मिलने लगा है। लोग सोशल मीडिया पर समर्थन करते दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उनकी अपील के साथ जुड़ने का आह्वान राज्य की जनता से किया है. पटनायक ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि असाधारण परिस्थितियों के लिए असाधारण रेस्पोंश की आवश्यकता होती है. कोविद 19 पूरे मानवता के लिए एक चुनौती है. इस कारण हम एक देश के नाते जुड़ें तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को समर्थन दें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी 22 मार्च रविवार को सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी अनुरोध किया है. प्रधान ने ट्विट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देशवासियों को संबोधन एक सही व आदर्श नेतृत्व का उदाहरण है. उनके कहने के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आम जनता की भागीदारी नितांत आवश्यक है. इकट्ठे होकर इस लड़ाई को जीता जा सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो अपील की है उसे सफल बनाने के लिए वह अनुरोध करते हैं. इस जनता कर्फ्यू को सफल बना कर विश्व में हम एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में आम लोगों के जीवन को बचाने के लिए जो लोग अपने जीवन को खतरे डाल कर काम कर रहे हैं, उन्हें भी सराहना की जानी चाहिए. उन्होंने प्रधामंत्री मोदी की अपील की अनुसार 22 मार्च को शाम पांच बजे अपने घरों से पांच मिनट तक ताली या घंटी बजा कर उन्हें कृतज्ञता ज्ञापित करें.
इधर, केन्द्रीय मंत्री प्रताप षडंगी ने ट्विट कर लोगों से यह अनुरोध किया है कि आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील को सहयोग करें. षड़ंगी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी रविवार को देश की 130 करोड़ जनता को अपने घरों में रहने के लिए अपील की है. लोग इसे सफल बनायें. इससे निपटने का यह सबसे श्रेष्ठ तरीका है.