-
अब तक 1,171 करोड़ की चल और अचल संपत्तियों की हो चुकी है कुर्की
भुवनेश्वर। करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में चल रही जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज रोज वैली चिटफंड कंपनी की 250 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली।
अब तक प्रवर्तन एजेंसी ने पोंजी फर्म की 1,171 करोड़ रुपये की चल और अचल दोनों संपत्तियों को कुर्क किया है।
विवरण साझा करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने ट्वीट किया कि ईडी ने रुपये के वर्तमान बाजार मूल्य वाली चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। पीएमएलए, 2002 के तहत रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज और उसके प्रमोटरों के खिलाफ चल रही जांच में 250 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। इस मामले में अब तक की कुल कुर्की 1171.71 करोड़ रुपये की हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत अपनी जांच जारी रखे हुए है।
इससे पहले चिटफंड कंपनी के कई राजनीतिक नेताओं और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था और मामले के संबंध में पूछताछ की गई थी।
पोंजी फर्म ने कथित तौर पर ओडिशा सहित कई राज्यों में हजारों भोले-भाले निवेशकों को उच्च रिटर्न का आश्वासन देकर करोड़ों रुपये की ठगी की।
उल्लेखनीय है कि रोज वैली पोंजी फर्म में निवेश करने वाले ओडिशा के 2,38,477 छोटे जमाकर्ताओं को करीब 60.22 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है। राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यह जानकारी दी।