भुवनेश्वर: ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित डिलर्स मीट में बीके साड़ी एवं टीएम योगेश ने शर्ट की नई ब्रांड नाटिकल माइल्स का उद्घाटन किया। इसी के साथ बीके एवं राधा साड़ी ब्रांड ने शर्ट के रूप में एक नया अध्याय नाटिकल्स माइल्स शर्ट के रूप में जोड़ते हुए उपभोक्ताओं की प्रतीक्षित मांग को पूरा करने का प्रयास किया है। लगभग 35 वर्ष से ओडिशा के महिला उपभोक्ताओं की पसंद बन चुके इन दो ब्रांड ने शनिवार को शर्ट के रूप में एक और ब्रांड जोड़ दिया है। टीएम योगेश टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए इस ब्रांड को आज से पूरे प्रदेश में उपलब्ध करा दिया गया है।
यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में भाग लेते हुए ब्रांड प्रमोटर निखिल डोकानिया, निहारिका डोकानिया, निकुंज डोकानिया ने बताया कि सन् 1988 में बीके साड़ी के प्रतिष्ठाता श्री बालकृष्ण डोकानिया ने जिस उद्देश्य बीके एवं राधा ब्रांड की स्थापना की थी उसका लाभ आज पूरे प्रदेश की जनता को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज नाटिकल माइल्स शर्ट को आम उपभोक्ताओं की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए ओडिशा बाजार में उतारा गया है, जिसकी रेंज 699 से 849 रुपया है। हमें उम्मीद है कि टी.एम.योगेश टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हम अपने उद्देश्य में सफल होंगे। टीएम योगेश टेक्सटाइल पाइवेट लिमटेड के फाउंडर मोहन लाल सिंघी का समाज, व्यापार एवं हर क्षेत्र में प्रमुख चेहरा है।
टीएम योगेश प्रा लिमिटेड के संस्थापक मोहनलाल जैन ने कहा कि नॉटिकल माइल्स का लॉन्च इस विरासत का विस्तार है, क्योंकि ब्रांड का उद्देश्य अपने ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर प्रीमियम-गुणवत्ता वाली शर्ट प्रदान करना है।
हम अपने ग्राहकों के लिए नॉटिकल माइल्स पेश करने के लिए उत्साहित हैं जिन्होंने तीन दशकों से अधिक समय से हम पर विश्वास किया है। इस नए ब्रांड के साथ हम उसी स्तर की गुणवत्ता और विश्वास लेकर आए हैं जिसने बीके साड़ी को एक प्रमुख ब्रांड बना दिया है। हमें यकीन है कि नॉटिकल माइल्स शर्ट विभाग में एक गेम चेंजर साबित होगा।प्रदेश भर से आए सैकड़ों व्यापारियों ने जतायी खुशी l
Home / Odisha / बीके साड़ी ने अपने साथ जोड़ा एक नया अध्याय नाटिकल माइल्स शर्ट: ओडिशा बाजार में की धमाकेदार आगाज
Check Also
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना
भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …