-
चार विधायकों के घरों का घेराव, जिला प्रशासन सकते में
संबलपुर- धान बेचने हेतु निर्धारित किए गए टोकन व्यवस्था का विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन मंगलवार को उग्र हो उठा। संबलपुर समेत पूरे पश्चिम ओडिशा के किसानों ने एकजुटता दिखाया और मंडी में धान ले जाने की जगह पर चार विधायकों के घर के बाहर अपनी धान को जमाकर दिया। सुबह सैकड़ों की संख्या में किसानों ने संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, रेंगाली विधायक नाउरी नायक, रेढ़ाखोल विधायक रोहित पुजारी एवं कुचिंडा विधायक किशोर नायक के घर का घेराव किया और घर के सामने ही धान के बोरों का अंबार लगा दिया। आंदोलित किसान इस टोकन व्यवस्था को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे थे। किसानों के इस उग्र आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से उन सभी विधायकों के घरों के सामने सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता किया गया। इसके बावजूद किसान अपनी जिद पर अड़े रहे ओर उन जनप्रतिनिधियों से न्याय मांगते रहे। दूसरी ओर बरगढ़ में मंगलवार को किसानों ने भयंकर रूप धारण किया।
धान बिक्री में टोकन व्यवस्था का विरोध करते हुए सुबह सैकड़ों की संख्या में किसान अताबिरा ब्लॉक कार्यालय में जमा हुए। इसके बाद किसानों ने अताबिरा निकाय कार्यालय, कृषि सहकारिता कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ताला लगा दिया और वहां का कामकाज पूरी तरह ठप करा दिया। किसानों का कहना है कि जबतक सरकार टोकन व्यवस्था नहीं हटाती, उनका आंदोनल बदस्तुर जारी रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम ओडिशा के अन्य इलाकों में भी इस मांग को लेकर मंगलवार को जोरदार आंदोलन किया गया।