-
तारा प्रसाद के बाद अब विधायक सुरेश राउतराय ने भी जताई नाराजगी
भुवनेश्वर। आम चुनाव को होने में लगभग एक साल बचे हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां इसे लेकर तैयारियों को तेज किया है, ऐसे में नवगठित प्रदेश कांग्रेस कमेटी को लेकर एक के बाद एक कांग्रेस नेता अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इस कमेटी की घोषणा के बाद से ही इस पर अनेक नेता असंतोष व्यक्त कर चुके है। पार्टी के वरिष्ठ विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति के इस कमेटी को लेकर असंतोष व्यक्त करने के एक दिन बाद एक और विधायक व पूर्व मंत्री सुरेश राउतराय ने भी इस कमेटी को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।
राउतराय ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नवगठित कमेटी में अनेक अयोग्य लोगों को शामिल किया गया है। इस कारण मैं नाखुश हूं। मेरी नाराजगी के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को मैंने अवगत करा दिया है। कमेटी में कुछ प्रमुख लोगों के छूट जाने की बात कह कर उन्हें दोबारा शामिल करने के लिए मैंने अध्यक्ष को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जिनको भी कुछ कहना है या फिर अपनी बात रखनी है, वे सीधे प्रदेश अध्यक्ष से बात करें। चुनावी वर्ष में पार्टी को नुकसान न पहुंचाएं।