-
नवनिर्वाचित नई टीम के साथ अपने पद और गोपनीयता की शपथ
-
कहा-सबका साथ, मंच का विकास” होगी मेरी कार्यशैली
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर स्थित लाफेस्टा सभागार में मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकाश बथवाल ने अपनी नई युवा टीम के साथ अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अनंत नारायण जेना, सम्मानित अतिथि संजय लाठ, अध्यक्ष मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर, नीलम अग्रवाल, अध्यक्ष मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर और बजरंग चिमनका, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष आदि ने योगदान दिया। शपथ लेने वालों में मायुमं भुवनेश्वर के अध्यक्ष विकाश बथवाल, सचिव विशाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल, अरुण अग्रवाल और शुभम गोयनका, कोषाध्यक्ष सीए संजय अग्रवाल, संयुक्त सचिव रुक्मणी डागा आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि लगभग 26 साल से कार्यरत यह शाखा रक्तदान, श्मशान घाट में मुफ्त लकड़ी सेवा, शववाहिनी सेवा, शीतल पेयजल मशीन, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण तथा समय-समय पर ओडिशा में आयी प्राकृतिक आपदाओं के समय की सेवा, बालकौशल विकास, युवा प्रतिभा विकास आदि शामिल हैं। नए अध्यक्ष विकाश बथवाल ने अपनी नई जिम्मेदारी को सामूहिक जिम्मेदारी के साथ मंच के विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि सबका साथ, मंच का विकास” मेरी कार्यशैली होगी। इस मौके पर मंचासीन मुख्य अतिथि और सभी सम्मानित अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में युवा मंच भुवनेश्वर के नए अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। मंचसंचालन किया गीतांजलि केजरीवाल और रिद्धि अग्रवाल ने किया। आभार व्यक्त किया विशाल अग्रवाल ने। मंच के निवर्तमान अध्यक्ष तथा मारवाड़ी युवा मंच उत्कल प्रांतीय प्रांतीय मण्डल-1 के उपाध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने अपने संबोधन में अपने कार्यकाल की असाधारण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए अपनी युवा टीम के सहयोग के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।