-
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
ढेंकानाल। जिले के परजंग थाना क्षेत्र के बसोई गांव के पास काजू के बागीचे में आज एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बसोई गांव निवासी मनोज बिस्वाल के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मनोज मंगलवार शाम से लापता था। मंगलवार शाम को आखिरी बार उसे बाइक से अनलकाटा गांव जाते देखा गया था। आज सुबह स्थानीय लोगों ने गांव के पास काजू के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। उसके पास उसकी बाइक भी मिली। उन्होंने तुरंत उसके परिवार और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मनोज की अप्राकृतिक मौत की जांच शुरू की है। उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मनोज प्रेम प्रसंग को लेकर दुश्मनी का शिकार हुआ।
इससे पहले मनोज के बड़े भाई सरोज का शव जिले के हुलुरीसिंघा गांव के पास एक खेत में मिला था। उस वक्त भी पुलिस में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस अभी तक मामले की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है।