बालेश्वर। जिले के चंदनेश्वर स्थित यूनियन बैंक की एक शाखा से सशस्त्र बदमाशों ने दिनदहाड़े डाका डालकर करीब 30 से 40 लाख रुपये लूट लिये। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1:20 बजे करीब सात से आठ बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और तमंचे दिखाकर सभी बैंक कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया और करीब 40 लाख रुपये से अधिक की नकदी और सोने के आभूषण लूट कर चलते बने। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बैंक पहुंची और लॉकर रूम खोलकर कर्मचारियों को छुड़ाया।
जलेश्वर के एसडीपीओ और चंदनेश्वर थाने के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पश्चिम बंगाल की ओर भाग गए।