-
आठ महीने के बाद पहली बार एक दिन में 542 नए पॉजिटिव मिले
-
राज्य में परीक्षण सकारात्मकता दर 7.1% हुई
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजानी शुरू कर दी है। आठ महीने के बाद पहली बार राज्य में एक दिन में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। सक्रिय मामलों में गिरावट की एक संक्षिप्त अवधि के बाद राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 542 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 7,571 नमूनों का परीक्षण किया गया था। ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,270 हो गई है। ओडिशा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि राज्य में परीक्षण सकारात्मकता दर 7.1% है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को ओडिशा में कोरोना के क्रमशः 392 और 393 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए थे।
बताया गया है कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के कारण कोविद-19 के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह में ओडिशा में लगभग 3,000 नए संक्रमण दर्ज किए, जबकि अब तक चार लोगों की मौत हुई है।
राज्य में नया सब-वैरिएंट एक्सएक्सबी.2.3 मिला
राज्य में अतिरिक्त म्यूटेशन के साथ एक नया सब-वैरिएंट एक्सएक्सबी.2.3 का पता चला है। इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एंड रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर में परीक्षण किए गए 77 नमूनों में से नवीनतम सब-वैरिएंट एक्सबीबी.2.3 का एक मामला और अतिरिक्त म्यूटेशन एक्सबीबी.2.3.2 के दो मामलों का पता चला।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
