पुरी। श्री जगन्नाथ मंदिर में आज बेहोश होकर गिरने से एक भक्त की मौत हो गई। उसकी पहचान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम निवासी 50 वर्षीय पाखी दिवाकर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अपने परिवार के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन के लिए आए दिवाकर मां लक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने के बाद अचानक गिर पड़े।
उन्हें तुरंत यहां जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि शुरू में मृतक के परिवार के सदस्य पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने के बाद इसके लिए वे तैयार हो गए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
