भुवनेश्वर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी हमले के बाद ओडिशा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। छतीसगढ़ की सीमा से सटे पांच जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्य पुलिस के खुफिया निदेशक संजीव पंडा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि छतीसगढ़ से सटे मालकानगिरि, नवरंगपुर, कोरापुट, बरगढ़ व नूआपडा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इन पांच जिलों के आरक्षी अधीक्षकों को सचेत रहने के निर्देश दिये गये हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
