भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के तट पर एंडो-एटमोस्फेरिक इंटरसेप्टर मिसाइल का पहली उड़ान परीक्षण किये जाने पर डीआरडीओ व भारतीय नौसेना को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर बधाई देने के साथ-साथ कहा कि इससे भारतीय नौसेना के सामर्थ्य में बढ़ोत्तरी होगी। उल्लेखनीय है कि डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट से समुद्र आधारित एंडो-एटमोस्फेरिक इंटरसेप्टर मिसाइल का पहली उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया था।
