भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के तट पर एंडो-एटमोस्फेरिक इंटरसेप्टर मिसाइल का पहली उड़ान परीक्षण किये जाने पर डीआरडीओ व भारतीय नौसेना को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर बधाई देने के साथ-साथ कहा कि इससे भारतीय नौसेना के सामर्थ्य में बढ़ोत्तरी होगी। उल्लेखनीय है कि डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट से समुद्र आधारित एंडो-एटमोस्फेरिक इंटरसेप्टर मिसाइल का पहली उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया था।
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …