भुवनेश्वर। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर समेत सभी इलाकों में लगातार बिजली गुल रहने के आरोपों के बीच राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रताप केशरी देव ने एक बार फिर आरोपों को अस्वीकार किया है। उन्होंने इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि राज्य में बिजली नहीं काटा जा रही है, लेकिन ओवर लोडिंग के कारण पावर ट्रिप हो रही है।
राज्य में बिजली काटे जाने संबंधी पत्रकारों से सवालों के उत्तर में देव ने कहा कि राज्य में बिजली की कोई संकट नहीं है। पर्याप्त मात्रा में बिजली है।
उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में एक बार बिजली ट्रिप करने के बाद उसे ठीक करने में छह से सात घंटे का समय लग रहा है। गांव व दूरदराज के इलाकों में अधिक समय लग रहा है।
उन्होंने कहा कि हम किस तरह से लगातार बिजली की आपूर्ति कर सकेंगें, इस पर सभी प्रकार का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में तार के टूटने, ट्रांस्फार्मर जल जाने या अन्य किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कतें हैं तथा लोगों की बार-बार शिकायतों के बाद भी अधिकारी वहां नहीं जा रहे हैं, उसे हमनें गंभीरता से लिया है। ऐसे अधिकारिय़ों को फटकार लगायी जा रही है।