Home / Odisha / धूमधाम के साथ मना बीकानेर नगर स्थापना दिवस एवं अक्षय तृतीया

धूमधाम के साथ मना बीकानेर नगर स्थापना दिवस एवं अक्षय तृतीया

  • लोगों ने पतंग उड़ाते हुए मनाया त्योहार

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में बड़े ही धूमधाम के साथ बीकानेर नगर स्थापना दिवस एवं अक्षय तृतीया महोत्सव मनाया गया है। भुवनेश्वर के स्थानीय यूनिट 6 स्कूल ग्राउंड में आयोजित पतंग उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे से पतंग उड़ा कर किया गया। इसके साथ ही परिषद बीकानेर नगर का 536 वां स्थापना दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम परिषद हर वर्ष मानता है। बीकानेर में होली के पश्चात पतंग उड़ाते का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो अक्षय तृतीया तक चलता है। पतंगबाजी का आनंद बीकानेर का हर व्यक्ति लेता है। सुबह एवं शाम दोनों समय लोग घरों की छतों पर पतंग उड़ाते हैं। पतंग उड़ाते वालों के बहुत से क्लब भी बने हुए हैं, जो 12 महीने पतंग उड़ाते हैं। पतंगबाजी के मैच भी आयोजित होते हैं, जिसको बीकानेर की भाषा में लड़त करना कहते हैं, जो खुले मैदान में और रेतीले धोरों पर आयोजित होते हैं। इस पतंगबाजी में भाग लेने के लिए पतंग के शौकिन लोग पूरे राजस्थान के अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, बंगाल से भी काफी संख्या में आते हैं। आज राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में परिषद के सरक्षक लालचंद मोहता एवं प्रकाश भुरा के अलावा मनोज लालानी, दिलीप कातेला घनश्याम पेड़िवाल, संजय भुरा और सुशील दुग्गड़ आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की जानकारी परिषद के सचिव नवरत्न बोथरा ने दी।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में पहली बार वन और वन्यजीव संरक्षण को महिला दस्ता तैनात

    देब्रीगढ़ अभयारण्य की सुरक्षा में उतरी ऑल-वुमन स्क्वॉड भुवनेश्वर। ओडिशा ने वन और …