-
गिरफ्तारी की परवाह नहीं, आंदोलन होगा तेज – इरशीश आचार्य
भुवनेश्वर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष इरशीश आचार्य और 21 अन्य को कल भुवनेश्वर की झारपाड़ा जेल से रिहा कर दिया गया। इन्हें भुवनेश्वर में लोअर पीएमजी में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की हत्या के विरोध में पुलिस के साथ हाथापाई के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इनके जेल से रिहा होने पर इन सभी का पार्टी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें झारपाड़ा जेल से राम मंदिर के पास राज्य पार्टी कार्यालय तक एक रैली में ले जाया गया।
पत्रकारों से बात करते हुए आचार्य ने कहा कि ओडिशा के युवा कृतदास नहीं हैं। आज से संघर्ष शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में हम पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे और युवाओं में जागरूकता पैदा करेंगे कि इस सरकार को बदला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा और ओडिशा के युवाओं को सरकार की कैद की कोई परवाह नहीं है। यह संघर्ष आने वाले दिनों में युवाओं की आवाज बनने जा रहा है।
गौरतलब है कि 28 फरवरी को आचार्य सहित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नव किशोर दास हत्याकांड की सुस्त जांच के विरोध में लोअर पीएमजी पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान ये ओडिशा विधानसभा की ओर मार्च कर रहे थे कि पुलिस के साथ उनकी हाथापाई हुई। हाथापाई में 21 पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात सामने आई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने आचार्य समेत भाजयुमो के 22 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।
20 अप्रैल को राज्य के उच्च न्यायालय ने आचार्य और 21 अन्य को जमानत दे दी। उन्होंने 50 से अधिक दिन जेल में बिताए हैं।