भुवनेश्वर। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ ओडिशा में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में उछाल देखने को मिल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 489 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज दी।
कोविद-19 संक्रमण के 489 नए मामलों का पता चलने के साथ ही ओडिशा में कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 2697 तक पहुंच गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 203 पॉजिटिव मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।
इससे पहले, राज्य में गुरुवार को 387 नए मामले सामने आए थे और शुक्रवार को 431 संक्रमित पाए गए थे।
ओडिशा के स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्र ने पहले कहा था कि भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, कोविद-19 मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन मृत्यु में वृद्धि की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों में कब कमी आएगी, इसके बारे में भविष्यवाणी करना या कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन मैं कह सकता हूं कि इस बार अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर में भारी कमी आई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
