-
21 को अभिभावक व शिक्षकों के बीच बैठक में किया जाएगा जागरुक
भुवनेश्वर। लगातार मोबाइल देखने के कारण बच्चों पर इसका काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए गाइडलाइन तैयार किया गया है। विद्यालय शिक्षा कार्यक्रम अथारिटी ने यह गाइडलाइन तैयार की है। आगामी 21 अप्रैल को प्रदेशस्तरीय अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में बच्चों के अभिभावकों को गाइडलाइन दिये जाने के साथ-साथ उन्हें इस बारे में जागरुक किया जाएगा।
विद्यालय व जनशिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिभावक व शिक्षकों की बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा होगी। विद्यालय की उन्नति के साथ-साथ बच्चों को यूनिफॉर्म व पुस्तकें सही समय पर मिलने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। पड़ोस में यदि किसी बच्चे का स्कूल में पढ़ने की आयु हो गई है, तो उसके बारे में अभिभावकों से जानकारी मांगी जाएगी। बच्चे गर्मियों के छुट्टियों में क्या करेंगे, उन्हें दिये गये होमवर्क को कैसे पूरा करेंगे इस बारे में भी बैठक में चर्चा होगी।