भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 165 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजाटिव मामलों की संख्या 1670 हो गई है। वहीं, इसी अवधि के दौरान 103 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों से पॉजिटिव मामलों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों में 9,111 नए कोविद -19 मामलों और 6,313 रिकवरी की सूचना दी गई है। देशभर में अब सक्रिय मामलों की संख्या 60,313 है। सक्रिय मामले देश में सामने आए कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
