Home / Odisha / जिलों में बढ़ायी गयी आइसोलेशन बेडों की संख्या

जिलों में बढ़ायी गयी आइसोलेशन बेडों की संख्या

  •  3183 बेड की हुई है व्यवस्था

  •  भुवनेश्वर के निजी अस्पतालों में 99, कटक में 2150 और ब्रह्मपुर 840 बेड तैयार

  •  कटक के होटलों में 94 पेड बेड तथा अर्बन एरिया में 450 बिल्डिंगें भी तैयार

  •  7600 अस्थायी मेडिकल कैंप बनाये गये

भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाकर 3183 की गयी है, जबकि भुवनेश्वर में निजी अस्तपतालों में 99 बेड और तैयार रखे गये हैं. कटक नगर निगम ने 2150 बेड तैयार रखा है, जबकि ब्रह्मपुर नगर निगम ने 840 बेड तैयार रखा है. इसके साथ-साथ कटक के होटलों में पेड 94 बेड क्वारेंटाइन के लिए रखे गये हैं. साथ ही अर्बन एरिया में 450 बिल्डिंगें भी तैयार रखी गयीं हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने दी. वह यहां कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रदान कर रहे थे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. आप लोगों को सामाजिक दूराव और सतर्कता से इस पर नियंत्रण करना है. बाग्ची ने बताया कि 6798 ग्राम पंचायतों की बैठक हो चुकी है तथा इनके दो लाख 37 हजार कर्मचारियों को सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के लिए 7600 अस्थायी कैंप बनाये गये हैं. ग्रामीण अंचलों में 6000 बेड तैयार रखे गये हैं. उन्होंने बताया कि समाजिक सुरक्षा के तहत लाभार्थियों को चार माह का पेंशन भत्ता अग्रिम भुगतान कर दिया गया है.

Share this news

About desk

Check Also

सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी – प्रभाती परिडा

उपमुख्यमंत्री ने ओडिशा सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों पर डाला प्रकाश पुरी। उपमुख्यमंत्री प्रभाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *