-
दसवीं कक्षा का मूल्यांकन भी रूका
-
बीपीयूटी और बीआईएसएस के बैक पेपर की परीक्षा भी स्थगित
भुवनेश्वर. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने बताया कि कोरोना को लेकर राज्य में 12वीं कक्षा की सीबीएसई की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा पुनः कब करायी जायेगी, इसकी घोषणा बाद में की जायेगी. कोरोना को लेकर नियमित संवाददाता सम्मेलन में बाग्ची ने बताया कि 12वीं परीक्षा के स्थगन के साथ-साथ कक्षा दसवीं की कापियों का मूल्यांकन कार्य भी बंद कर दिया गया है. इसके लिए भी आगे घोषणा की जायेगी. उन्होंने बताया कि सरकार का पहला ध्यान कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण पाना है. इसलिए यह कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ बीपीयूटी तथा बीआईएसएस के बैक पेपर की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी हैं. इसकी पुनः परीक्षा कराये जाने की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.