भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पवित्र हनुमान जयंती से पूर्व संबलपुर में निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव किए जाने के मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे सिंह ने पत्रकारों के इस संबंधी सवाल के उत्तर में कहा कि ओडिशा जैसे शांत व सांस्कृतिक राज्य में अलगाववादी व कट्टरपंथी विचारधारा नहीं चलेगी। हनुमान जयंती और रामनवमी में जैसे शोभायात्राओं पर पत्थर से हमला करना ओडिशा समेत पूरे देश में स्वीकार्य नहीं है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
