-
देश में समानता व बराबरी के लिए बाबासाहब ने जीवन पर्यंत किया कार्य – मनमोहन सामल
भुवनेश्वर। भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती आज भाजपा कार्यालय समेत अनेक स्थानों में मनाई गई। भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने दलित शोषित वंचित लोगों को आगे लाने के लिए जीवन भर प्रयास करते रहे। डॉ आंबेडकर का आधुनिक भारत के गठन में प्रमुख योगदान था। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब केबल समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों का कल्याण की चिंता ही नहीं करते थे, बल्कि समाज में समानता और महिला सशक्तिकरण जैसे बहुआयामी जल कल्याणकारी व्यवस्थाओं को संविधान में जोड़कर भारतीय लोकतंत्र को सशक्त किया।
उन्होंने कहा कि देश में किसी के प्रति अन्याय ना हो, इसे लेकर आज हमें संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर हमेशा कहा करते थे कि शिक्षित बनो, संगठित हो, अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो। सभी को बाबा साहब के बताये गये रस्ते पर अग्रसर होना चाहिए। समाज को नई दिशा देने में बाबासाहेब अन्य नेताओं से काफी आगे थे। देश के संविधान को बनाने में बाबा साहेब की भूमिका के लिए पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञ है। उनका सामाजिक और राजनीतिक चिंतन आज भी उपयोगी है।
इससे पूर्व आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन, पूर्व अध्यक्ष समीर मोहंती तथा अन्य नेता भुवनेश्वर के एजी चौक स्थित बाबासाहेब की प्रतिमूर्ति पर जाकर माल्यार्पण किया।