-
भाजपा ने टंकधर त्रिपाठी को मैदान में उतारा
-
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
भुवनेश्वर। झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है और उपचुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।
अधिसूचना के अनुसार नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आज से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। 20 अप्रैल तक नामांकन भरने की अंतिम तिथि रहेगी। 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 24 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 10 मई को मतदान होगा तथा 13 मई को मतों की गिनती की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने गत 29 मार्च को उपचुनाव के संबंध में घोषणा की थी। राज्य के पूर्व मंत्री नव किशोर दास की हत्या किये जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी।
इधर, झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए टंकधर त्रिपाठी को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। बुधवार देर रात भाजपा के केन्द्रीय चुनाव समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा दी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
बीजू जनता दल ने इस सीट से दिवंगत नव किशोर दास की बेटी दिपाली दास को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है। इसी तरह कांग्रेस ने तरुण पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया है।