भुवनेश्वर। पूरा राज्य जहां भारी गर्मी के चपेट में है और गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है, ऐसे में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रताप केशरी देव ने बुधवार को दावा किया कि इस साल राज्य में बिजली कट नहीं होगी।
पत्रकारों से बातचीत में देव ने कहा कि राज्य में इस साल पावार कट नहीं हुआ है और न ही होने की संभावना है। समाचार पत्रों में बिजली काटे जाने की जो खबरें प्रकाशित हो रही हैं, वे काल्पनिक हैं। बिजली चले जाने का मतलब यह नहीं पावर कट हो रहा है। अनेक कारणों से बिजली काटी जाती है। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं इस साल पावार कट नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि आप के इलाके में ट्रान्फर्मर हो सकता है जल गया हो, इस कारण बिजली जा सकती है। किसी प्रकार की यांत्रिक त्रुटिस या फिर तेज हवा चलने के कारण बिजली काटी जा सकती है, लेकिन पावर कट नहीं हो रहा है।
Check Also
विजिलेंस ने 2024 में 131 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया
200 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज अनुपातहीन संपत्ति मामलों में शामिल 181 व्यक्ति गिरफ्तार भुवनेश्वर। …