कटक। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, कटक ने श्री उत्सव का आगाज किया गया। उत्सव की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के द्वारा की गई। कन्या मंडल द्वारा सभी महिलाओं को टीका लगाकर स्वागत किया गया। 13 परिवार की ननद -भाभी ने हिस्सा लेकर इस उत्सव की शोभा बढ़ाई एवं कविता, नाटक, गीत और संवाद के माध्यम से ननद-भाभी के रिश्ते के बारे में अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए। विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए। इस उत्सव में सभी ने अपने राजस्थानी पारम्परिक पहनावे के साथ मारवाड़ी अंदाज में उत्सव की शोभा बढ़ाई। अध्यक्ष श्रीमती हीरा बैद ने सभी का स्वागत किया।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल सदस्य श्रीमती इंदिरा लुनिया ने इस उत्सव पर अपने विचारों की प्रस्तुति दी। सभी ननद और भाभी का स्वागत श्रीमती विनोद नाहटा व श्रीमती इंदिरा लुनिया ने मारवाड़ी गीत गाकर किया तथा श्रीमती निशा पुगलिया, उषा, मनीषा, रचना चौरड़िया ने एक नाटिका की प्रस्तुति दी। श्रीमती मंजुला सेठिया, निशा पुगलिया ने सभी के मनोरंजन के लिए गेम खिलाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री शशि बिनायकिया तथा सह मंत्री श्रीमती कविता चोपड़ा ने किया। आभार ज्ञापन श्रीमती मंजू पटावरी ने किया। इस उत्सव में 125 बहनें उपस्थित थीं। सभी ने इस उत्सव में बहुत आनंद लिया एवं एक स्वर में कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।