कटक। डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (दीया) की ओर से नलिन कांत मोहंती की याद में नलिनकांत मोहंती मेमोरियल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गठित डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने पांचवां रक्तदान आयोजित कर 135 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस रक्तदान शिविर में शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहकर सहयोग का हाथ बटाया। जिसमें बीजेपी राज्य महिला अध्यक्ष स्मृति पटनायक, सैल्यूट तिरंगा के प्रांतीय अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, सरोजिनी राउत राय, लक्ष्मीधर प्रधान, मारवाड़ी महिला समिति कटक शाखा, किन्नर संघ, कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में दीया कटक के चीफ कोऑर्डिनेटर आशीष कांत मोहंती, कोऑर्डिनेटर सत्यजीत मोहंती, मनोज महापात्र, सरोज कुमार मोहंती, स्वर्ण लता मोहंती, नीलाटंक, मेहुल टंक, जसवंत बेहरा शरद नायक, दीक्षांतिका मोहंती, संतलीना मोहंती, स्नेहा मोहंती, वंदना मोहंती का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर कई लोगों को गायत्री परिवार की ओर से सम्मानित भी किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
