-
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में जी-20 जनभागीदारी कार्यक्रम के आठवें दिन एक विशाल साइकिल शोभायात्रा आयोजित हुई। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रोफेसर पीसी अग्रवाल ने साइकिल शोभायात्रा का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के कारण यह प्रत्येक भारतीय भारतीय के लिए गर्व का समय है। इस साइकिल यात्रा के जरिए जी-20 के संबंध में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया गया है। इस शोभायात्रा में 200 से अधिक शिक्षक, शिक्षार्थी, अभिभावक व कर्मचारी शामिल हुए। संस्थान के परिसर से आचार्य बिहार होते हुए कलिंग स्टेडियम, यूनिट 4, शास्त्री नगर होते हुए फिर से परिसर तक पहुंचे। समन्वय अधिकारी लक्ष्मीधर बेहरा के तत्वावधान यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन अनिमेष महापात्र, प्रदीप राय व अन्य लोगों ने किया। अन्य विभाग के प्रमुख संस्थान के कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इससे पहले हालही में क्ष्रेत्रीय शिक्षा संस्थान,भुवनेश्वर ने अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीएम स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा नौवीं और दसवीं में अध्ययनरत 16 विद्यार्थियों में भाग लिया। विद्यार्थियों को चार समूह – दीक्षा, एनईपी, एफएलएन और निपुन में विभक्त किया गया। समूह के प्रतिभागियों में जागरुकता फैलाने और जनभागीदारी हेतु शिक्षा और जी-20 विषय से संबंधित सवाल चार क्रम में पूछे गए। सवाल जी-20 का समूह,उद्देश्य, सदस्य देश तथा नई शिक्षा नीति-2020, एफएलएन (आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान ) निपुन भारत तथा दीक्षा से संबंधित रहे। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य प्रो. प्रकाशचंद्र अग्रवाल जी ने किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता, प्रो. संध्या साहू,विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर मिश्र एवम कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा और संकाय सदस्यों के साथ दर्शक दीर्धा में विद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थी,अध्यापकवृंद, उपस्थित रहे। प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम संस्थान के प्राचार्य ने घोषित किया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती ज्योति जेना और गरिमा अग्रवाल ने किया। उल्लेख्य है कि इस कार्यक्रम में एनईपी टीम विजेता रही जबकि एफएलएन टीम उपविजेता रही कार्यक्रम का समापन राष्टृगान के साथ हुआ तत्पश्चात विद्यार्थियों को जलपान वितरित किया गया।