ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के भंजनगर प्रखंड के भेजापुट इलाके में कल डंड नाच के दौरान हुई मारपीट में कई युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि जात्रा कलाकार रानी पंडा पंचूडंड जात्रा के भव्य उत्सव के दौरान एक मंच पर प्रस्तुति देने आई थीं। जब रानी एक ओपेरा शो के दौरान परफॉर्म कर रही थीं, तब स्टेज के पास भारी भीड़ थी। इस दौरान कुछ युवाओं ने अपने मोबाइल फोन से रानी के नृत्य का वीडियो बनाने की कोशिश की, वहीं उनके पीछे खड़े अन्य लोगों ने सामने दिखाई नहीं देने पर उन्हें रोका, लेकिन वीडियो रिकॉर्ड कर रहे युवकों ने उनके अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उनके बीच तीखी नोंकझोंक हुई और दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई। घटना की जानकारी पाते ही भंजनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को शांत कराया और स्थिति पर काबू पाया। इस समूह संघर्ष के संबंध में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
गौरतलब है कि इन दिनों गंजाम के कई हिस्सों में ‘डंड नाच’ मनाया जा रहा है। जात्रा के दौरान किए जाने वाले विभिन्न शो में भारी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि पुलिस ने उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं।