भुवनेश्वर। झाड़सुगुड़ा उपचुनाव के लिए भाजपा शीघ्र ही अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने यह जानकारी दी। आज यहां पत्रकारों से बातचीत में हरिचंदन ने कहा कि एक-दो दिन में पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। झारसुगुड़ा में पार्टी को कैसे आगे बढ़ना है, इसे लेकर ब्लूप्रिंट तैयार करने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा होने के मात्र ही जिन नेताओं को प्रखंड वह पंचायतों की जिम्मेदारी दी जाएगी, उसके बारे में घोषणा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीजू जनता दल ने चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। पूर्व मंत्री नव किशोर दास की रूपाली दास को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने भी इस सीट के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। राज्य के स्वास्थय मंत्री नव किशोर दास के हत्या के बाद झारसुगुडा विधानसभा की सीट खाली हो गई थी। इस कारण निर्वाचन आयोग ने आगामी 10 मई को यहां चुनाव कराने की घोषणा की है।