-
चुनाव अधिकारी ने चारों प्रत्याशियों को सौंपा प्रमाणपत्र
भुवनेश्वर. बीजद सभी चार प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निरर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि समाप्त हो गयी है. किसी ने भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया. इस कारण राज्यसभा के लिए चारों बीजद प्रत्याशी निरर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. चारों सीटों के लिए चार प्रत्याशी ही होने के कारण मतदान की जरूरत नहीं पड़ी. रिटर्निंग आफिसर दाशरथी सतपथी ने सुभाष सिंह, मुन्ना खान, सुजीत कुमार व ममता महांत को निर्वाचित घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने सर्टिफिकेट भी प्रदान किया. उल्लेखनीय है कि गत 11 मार्च को मुख्यमंत्री तथा बीजद के मुखिया नवीन पटनायक की उपस्थिति में बीजद के चार प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरा था. सुभाष सिंह, मुन्ना खान, सुजीत कुमार, ममता महांत ने विधानसभा परिसर में इस चुनाव के लिए रिटर्निंग अफिसर दाशरथी सतपथी के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया था. बीजद की सरोजिनी हेम्ब्रम, नरेन्द्र स्वाईं व कांग्रेस के रंजीब बिश्वाल का राज्यसभा का कार्यकाल इसी अप्रैल के अंत में समाप्त हो रहा है. इसके अलावा पहले से त्यागपत्र दे चुके तथा केन्द्रापड़ा से लोकसभा के लिए चुने गये अनुभव मोहंती की सीट के लिए भी चुनाव होना तय किया गया था.