भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सड़क हादसे में ओडिशा के लोगों के हताहत होने पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दुःख व्यक्त किया है. प्रधान ने ट्विट कर कहा कि दार्जिलिंग में एक दुखद सड़क दुर्घटना में ओडिशा के सालेपुर इलाके के लोगों के हताहत होने के समाचार उन्होंने मीडिया में देखी. इस घटना के कारण वह काफी दुःखी हैं. उन्होंने अमर आत्मा की सदगति कीकामना करने के साथ-साथ घायलों की शीघ्र आरोग्य की कामना की है.
Check Also
बारिश से फसल नुकसान पर किसानों से 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
रिपोर्टिंग के लिए “कृषि रक्षक” ऐप का कर सकते हैं उपयोग हेल्पलाइन नंबर 14447 पर …