-
धोखाधड़ी व आर्थिक लेन-देन की जांच करेगा प्रवर्तन निदेशालय
भुवनेश्वर। राज्य के बहुचर्चित नकली डाक्टर रमेश स्वाईं की धोखाधड़ी के मामलों की जांच अब प्रवर्तन निर्देशालय करेगा। प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में एक नया मामला दर्ज कर लिया है। ईडी अब धोखाधड़ी व आर्थिक लेन-देन के मामले में जांच करेगी।
इस घटना को लेकर पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय ने कमिश्नरेट पुलिस से समस्त प्रकार की आर्थिक अपराध के बारे में जानकारी मांगी थी। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा स्वाईं से जुड़े सभी जानकारियां ईडी को हस्तांतरित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रमेश स्वाईं ने अपने आपको डाक्टर व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी बताकर राज्य के व राज्य बाहर की 27 महिलाओं से विवाह करने का आरोप है। वह विवाह करने के बाद उन महिलाओं से पैसे ले लेता था। इस मामले में शिकायत होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। तब वह सुरखियों में था।